२५ ग्राम , शक्कर - २५ ग्राम ,
घी - स्टील की थाली पर लगाने जितना -
केसर : ३ - ४ पत्ती गुनगुने दूध में भिगोकर
घी - स्टील की थाली पर लगाने जितना -
केसर : ३ - ४ पत्ती गुनगुने दूध में भिगोकर
रीत : खोया हाथ से अच्छी तरह मिला कर एक कढाई
में हल्की आंच पर , चलाते हुए , धीमी आंच पर , पकाएं -
उसे सुफेद ही रहने दे --
अब , नारियल खिसा हुआ मिला लें -
१ मिनट तक - फ़िर , आंच से उतार लें --
शक्कर और केसर मिला लें
अब , नारियल खिसा हुआ मिला लें -
१ मिनट तक - फ़िर , आंच से उतार लें --
शक्कर और केसर मिला लें
फ़िर घी लगी थाल पर अच्छी तरह बिछा लें -
चौकोर टुकड़े काट लें --
लीजिये, नारियल बर्फी , दीपावली के भोग के लिए
महालक्ष्मीजी जी को भोग लगाने के लिए तैयार है !
चौकोर टुकड़े काट लें --
लीजिये, नारियल बर्फी , दीपावली के भोग के लिए
महालक्ष्मीजी जी को भोग लगाने के लिए तैयार है !
3 comments:
जरूर बनायेंगे
भोग लगायेंगे
और उसके बाद खायेंगे
आप भी आयें
प्रसाद पायें
mam thanks
aap ne sab ko reminder dae diya ki diwali aa gayee haen jaldi jaldi
meethey meethey pakwaan alag alag pranto kae baanye aur blog par recipe share karey
diwali ki shubkamana sae es haftey ko shurur karey
हमारी पसंदीदा मिठाई है जी....ज़रूर बनाई जाएगी...
Post a Comment