दाल रोटी चावल सदियों से नारी ने इसे पका पका कर राज्य किया हैं , दिलो पर , घरो पर। आज नारी बहुत आगे जा रही हैं सब विधाओं मे पर इसका मतलब ये नहीं हैं कि वो अपना राज पाट त्याग कर कुछ हासिल करना चाहती हैं। रसोई की मिलकियत पर से हम अपना हक़ तो नहीं छोडेगे पर इस राज पाट का कुछ हिस्सा पुरुषो ने होटल और कुछ घरो मे भी ले लिया हैं।
13 comments:
बहुत ख़ूब...
दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं...
हाँ, पसंद आई! आखरी वाली मिठाई अभी रसोई से चख कर आ रहा हूँ। अभी निर्माण चालू है।
दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ...
दीवाली आप और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए।
बहुत ख़ूब...
दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
काश, खाने को भी मिल पाती।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें!!!!!
bahut achchee dikh rahi hain sabhi sweets!
deepawali ki saprem shubhkaamnayen.........
Pasand aa gai..magar isase kaam nahi chalne wala!!
दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
बेहद लज़ीज़ हैँ सारी मिठाईयाँ :)
-- दीप जगमग जलेँ ---
दीवाली पर अनेकोँ शुभकामनाएँ!
खाली फोटो दिखा कर ही मुंह मीठा करवाना चाहती हैं आप? :)
दाल रोटी चावल की पूरी टीम को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
अच्छी पोस्ट...।
=================
दीपावली की शुभकामनाएं।
=================
कंजूशी का हद हो गई। फोटो दिखाकर स्वाद पूछ रही हैं।
dont mind
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
दीवाली की बहुत बहुत शुभ-कामनाएँ । सबको । काश मिठाई चख पाते !!!!!!!
Post a Comment