एक बहुत ही कम समय मे बनने वाली रेसेपी
खोया १/२ किलो
चीनी १/२ किलो
पीसी इलायची ६
खोये को बारीक बारीक तोड़ ले या कदूकस कर ले । चीनी पीस ले । अब खोया और चीनी आपस मे मिला ले । इस मिक्सचर मे पिसी इलायची डाले और छोटे छोटे लड्डू बनाए । लड्डू बन जाए तो एक प्लेट मे सजा ले और उसके ऊपर चांदी का वर्क लगा दे ।
होली शुभ हो आप सब को
होली या फागुन
लाये बस हँसी ठिठोली
अबीर गुलाल से रंग जाये
सबके मन और तन
दूर हो कालिमा आतंक कि
होली के रंगों से
बस यही हैं कामना
मेरे मन की
लाये बस हँसी ठिठोली
अबीर गुलाल से रंग जाये
सबके मन और तन
दूर हो कालिमा आतंक कि
होली के रंगों से
बस यही हैं कामना
मेरे मन की
2 comments:
रचना आपको और आपके परिवार को होली की खूब सारी बधाई ।
bahut badhiya laddu aur holi bahut mubarak ho aap ko bhi.
Post a Comment