(गुलाब से बना टॉनिक)
स्त्री हो या पुरूष सबके सौंदर्य का एक अनूठा टॉनिक है गुलकंद जो गुलकंद खाता है वो गुलाब सा हो जाता है ।
बनाने की विधि –दो तीन अंजली भर कर गुलाब की ताजी व खुली पंखुडियॉं लें ,अब कांच की बडे मुंह की बोतल लें इसमें थोडी पंखुडियां डालें अब चाय का बडा चम्मच चीनी डालें फिर पंखुडियां फिर चीनी अब एक छोटा चम्मच पिसी छोटी इलायची तथा पिसा सौंफ डालें फिर उपर से पंखुडियां डालें फिर चीनी इस तरह से डब्बा भर जाने तक करते रहें इसे धूप में रख दें आठ दस दिन के लिये बीच- बीच में इसे चलाते रहें चीनी पानी छोडेगी और उसी चीनी पानी में पंखुडियां गलेंगी। (अलग से पानी नहीं डालना है) पंखुडियां पूरी तरह गल जाय यानि सब एक सार हो जाय ।लीजिये तैयार हो गया आपका सौंदर्य बढाने व बनाने वाला टॉनिक गुलकंद।
7 comments:
सच है। गुलकंद बहुत लाभकारी होता है। जिन्हें फोड़े फुंसी होते हों वो इसका नियमित सेवन करें अवश्य लाभ होगा। मैंने ख़ुद आजमाया है।
बढ़िया है यह शुक्रिया
padma ji thanks
aare waah ye to bahut achhi receipe batayi,swathwarrdhak,gunkari.thanks
bahut badhiya ji hum bhi aajmayenge
dear bhawna thankx.
apnee mahak gulab kee tarah bikheye
Post a Comment