पैनकेक या चीला बड़ी मस्त चीज़ होती है। बनाने में आसान और खाने में मजेदार। सबसे अच्छी बात ये है कि किसी भी चीज़ का पैनकेक बना सकते हैं।
तो इस 'अच्छे शुक्रवार' यानी गुड फ्राइडे पर मैंने एक नया प्रयोग करने की सोची और बनाया एक पैनकेक जो काफी आसान था और किस्मत अच्छी थी सो खाने में भी अच्छा लगा :)
कोई ख़ास सामग्री की ज़रुरत नहीं।
कॉर्न : एक कप
हरी मटर: एक कप
उबले आलू: दो
पनीर: २ छोटे कप (कसा हुआ, नहीं तो पनीर कप में थोड़ी ना मापा जाता है!)
ब्रेड: २ स्लाइस
नमक, मिर्च: स्वादानुसार
हरी धनिया/हरी मिर्च: अगर चाहें तो
आपका पैनकेक मिश्रण तैयार है. इसमें थोड़ा पानी डाल दीजिये और मिला दीजिये ताकि ये आसानी से तवे पर फ़ैल सके. तवे पर तेल लगाइए और मिश्रण को अच्छी तरह से फैला दीजिये. दोनों तरफ पकाइए और गरमा गर्म परोसिये!
तो इस 'अच्छे शुक्रवार' यानी गुड फ्राइडे पर मैंने एक नया प्रयोग करने की सोची और बनाया एक पैनकेक जो काफी आसान था और किस्मत अच्छी थी सो खाने में भी अच्छा लगा :)
कोई ख़ास सामग्री की ज़रुरत नहीं।
कॉर्न : एक कप
हरी मटर: एक कप
उबले आलू: दो
पनीर: २ छोटे कप (कसा हुआ, नहीं तो पनीर कप में थोड़ी ना मापा जाता है!)
ब्रेड: २ स्लाइस
नमक, मिर्च: स्वादानुसार
हरी धनिया/हरी मिर्च: अगर चाहें तो
कॉर्न और मटर को २-३ मिनट थोड़ा सा उबाल लीजिये, या ३ मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये। ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये। आलुओं को मैश कर लीजिये. इन सब चीज़ों को मिला लीजिये, थोड़ा नमक मिर्च, धनिया आदि मिला लीजिये. इस पूरी सामग्री को मिक्सी में डाल कर १ मिनिट के लिए अच्छी तरह चला दीजिये. बहुत ज्यादा भी मत पीसियेगा नहीं तो कॉर्न और मटर बिलकुल ही गायब हो जाएंगे और आपके पैनकेक की सुन्दरता कम हो जाएगी :)
आपका पैनकेक मिश्रण तैयार है. इसमें थोड़ा पानी डाल दीजिये और मिला दीजिये ताकि ये आसानी से तवे पर फ़ैल सके. तवे पर तेल लगाइए और मिश्रण को अच्छी तरह से फैला दीजिये. दोनों तरफ पकाइए और गरमा गर्म परोसिये!
13 comments:
जानकारी देने के लिए आभार
अपने इस तरह के लेखों में रसोई, खान-पान, पकवान इनमे से कोई एक अथवा सभी टैग जरूर लगाएं, इससे आपका लेख "अपना ब्लॉग" पर अधिक समय तक मुख्य पेजों पर दिखाई देता रहेगा और ज्यादा पढ़ा जायेगा|
टैग क्यूँ आवश्यक हैं यह जानने के लिए मेरे ये लेख पढ़ सकते हैं
अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!
पाठकों पर अत्याचार ना करें ब्लोगर
thank you for this receipe
सरल और स्वादिष्ट विधि ...जल्दी ही बनाते हैं.. शुक्रिया
अरे वाह इसे तो बनाना पडेगा ।
अब हरी हरी मटर कहां मिलेगी ?
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
बना कैसा? :)
nice blog mere blog me bhi aaye dil ki jubaan
आसान रेसिपी, आभार,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
aapka blog sabse alag
padhkar bahut acha laga .mai jaroor try karungee. thanks.
jarur dekhenge banakar..
ฉีดเผาผลาญไขมัน
ของใหม่
ฉีดลดแฟตที่ปลอดภัยและก็
มีคุณภาพ
ที่สุดในโลกที่ศิลปิน
ฮอลลีวู้ดใช้ ประกัน
ผลสรุป
กับการฉีดลดแฟตที่ยอดเยี่ยม
ได้ผล
เยอะที่สุด
ในโลกจากอังกฤษ
ยุโรป อเมริการวมทั้ง
กาหลีตัวยาที่ทรงพลัง
ที่สุดในตอนนี้
ฉีดสลายไขมัน
meso fat
เลเซอร์หน้าใส เป็นอีกหนึ่งของใหม่ทางความงดงามที่ช่วยฟื้นฟูผิวหนังที่แห้งด้าน บริเวณใบหน้าหมองคล้ำให้กลับมาผ่องใสมองเบิกบานใจ สดใสภายในช่วงระยะเวลาอันรวดเร็วทันใจ นับว่าเป็นทางลัดความงดงามที่กำลังเป็นที่นิยมสูง ช่วยดูแลผิวให้ขาวกระจ่างขาวใส จากการลดลางเลือนริ้วรอยจุดด่างดำได้อย่างมีคุณภาพ
เลเซอร์หน้าใส
เลเซอร์ลดริ้วรอย
เลเซอร์รอยสิว
Post a Comment